राजनीति विज्ञान विभाग ने एक प्रेरणादायक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जिसमें डॉ. अमित वर्मा (संपर्क प्राध्यापक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) ने “भारतीय लोकतंत्र और युवा सहभागिता” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
डॉ. वर्मा ने लोकतंत्र की संरचना, मौलिक अधिकारों और युवाओं की जागरूकता व उत्तरदायित्व पर चर्चा की। छात्रों को विचार-विमर्श और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व का ज्ञान हुआ।
व्याख्यान अत्यंत संवादात्मक रहा और छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया गया, जिससे उनकी समझ और भी सुदृढ़ हुई।